यूपी के मुजफ्फरनगर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। जहां कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन के डिब्बों के परखच्चे तक उड़ गए। एक डिब्बा दूसरे डिब्बे के उपर आ गया। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए है। इस बीच ट्रेन हादसे को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है कि ट्रेन काफी स्पीड में थी और ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा है। ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा।