लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
यूपी की बीजेपी सरकार का कोई न कोई विधायक अपने बयान को लेकर अक्सर विवादों में रहता है। अब यूपी के रायबरेली में बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी ने विवादित बयान है। उन्होंने कहा कि गरीबों की वजह से दारू के ठेके, चिकवा की दुकानें और पुलिस की वसूली चलती है। खुद सुनिए क्या बोले दल बहादुर कोरी।