रायबरेली NTPC में हुए भयानक हादसे में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। वहीं अस्पताल में घायलों की भीड़ जमा है जिनका इलाज चल रहा है जो मौत के मुंह में जाते-जाते बच गए। लेकिन इनकी आंखों के सामने से वो भयानक मंजर नहीं हट रहा। सुनिए NTPC में हुए हादसे की डराने वाली कहानी पीड़ितों की जुबानी।