भारत बंद में हुए हंगामे और हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई से नाराज भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण ने जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इसके बारे में एडवोकेट सुजीत सम्राट, संजीव बौद्ध और बालक राम बौद्ध ने मीडिया को जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब तक, दलितों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमें वापस नहीं लिए जाते तब तक चंद्रशेखर खाना नहीं खाएंगे।