सहारनपुर के मोहल्ला बड़तला इलाके में लोगों ने एक शख्स पर घर में कुत्तों को कैद करके रखने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। लोगों की माने तो कई दिनों से इलाके के कई कुत्ते कई दिनों से आरोपी के घर पर जमा होने लगे थे जहां से बहुत ज्यादा बदबू भी आ रही थी। जिस पर लोगों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने हंगामा कर दिया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम की टीम को बुलवाकर कुत्तों को उनके हवाले कर दिया है। और मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।