संभल पुलिस ने गोकशी के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुरादाबाद की जेल में बंद तीन आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया है। दरअसल पुलिस ने तीन अगस्त को कासनपुर गांव में गोहत्या की सूचना पर छापा मारा था, जहां से मांस के टुकड़े बरामद किए गए थे। इस मामले में इन तीन आरोपियों कासिम, शहादत और मेसर को गिरफ्तार किया गया था।