यूपी के संतकबीरनगर से एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी बीजेपी के ही विधायक राकेश सिंह बघेल को जूते मारते नजर आ रहे हैं। दरअसल ये वाक्या बुधवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक के दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों नेता विकास कार्यों के शिलापट्ट पर नाम लिखने की बात को लेकर आपस में भिड़ गए।