राबर्ट्सगंज के सांसद छोटेलाल खरवार के बाद अब अपना दल एस से दुद्धी के विधायक हरीराम चेरो ने यूपी के मुख्यमंत्री पर हमला बोला है। चेरो ने कहा है कि सीएम नए हैं और उन्हें किसी कार्य को समझने में देर लगती है। वे विधायकों की समस्या नहीं सुन रहे। सुनिए और क्या-क्या कहा विधायक ने।