सोनभद्र के कनहौरा गांव में ग्राम प्रधान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। कनहौरा गांव नक्सल प्रभावित चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। ग्राम प्रधान की हत्या और पोस्टमॉर्टम मे देरी होने के विरोध में एसपी कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के सामने राजमार्ग पर चक्का जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।