लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस और महंगाई भत्ते देने का आदेश जारी कर दिया है। वित्त विभाग में पूरा प्रस्ताव तैयार करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेज था। इसके तहत राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं व स्थानीय निकायों के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2020-21 के लिए 30 दिन के बोनस भुगतान का आदेश दिया है।इस प्रस्ताव में बोनस का 25% हिस्सा नगद और 75% जीपीएफ में भेजा जाएगा। उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों पेंशनरों को बढ़ा डीए व डिआर संबंधी प्रस्ताव मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब वितरीत किया जाएगा। दिवाली से पहले कर्मचारियों को सरकार की तरफ से यह बड़ी सौगात है।