लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आज हर शहर की आबोहवा कमोबेश बिगड़ी ही हुई है। जाहिर है उस शहर के विकास को लेकर हो रही आपा-धापी का ही नतीजा है कि वहां का ईको सिस्टम एकदम प्रभावित हो गया है। ऐसा ही कुछ हाल आजकल पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है। जहां नाला बन चुकी असि नदी की सूरत को सुधारने की एक पहल शुरू हुई है। इस पर्यावरण दिवस पर देखिए ये रिपोर्ट।