राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के सेना पर दिए विवादित बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। अमर सिंह का कहना है कि ये देश के जवानों की शाहदत का अपमान है, सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए रहने वाले बीएसएफ के जवानों का अपमान है। बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया है कि कश्मीर में सेना और पुलिस आतंकियों को कम और कश्मीरियों को ज्यादा मारती है।