लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
एक अप्रैल को मूर्ख दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। वाराणसी में मूर्ख दिवस के पर्व को धूम धाम से मनाया गया। महामूर्ख मेले के स्वर्ण जयंती समारोह में देर रात तक हंसी के हसगुल्ले छूटते रहे। गोष्ठी में आदमी को औरत, औरत को आदमी बनाकर बेमेल विवाह कराया गया। दूसरी ओर मूर्ख दिवस के अवसर पर गदहे को इष्ट देव मानते हुए उसकी आरती उतारी गई। इसके बाद हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ।