वाराणसी पहुंचीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की उपाध्यक्ष सुभाषिनी अली बीएचयू कांड पर पीएम मोदी पर खुलकर बरसीं। कम्युनिस्ट नेता सुभाषिनी अली ने कहा कि इस पूरे बवाल के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं। अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि अगर 22 सितंबर को पीएम मोदी छात्राओं से मिल लेते तो इतनी बड़ी घटना न होती।