बीएचयू एक बार फिर आगजनी और हिंसा का शिकार हुआ। बीएचयू आईआईटी के कार्यक्रम में डीजे नाइट को लेकर हुए बवाल मामले में आरोपी छात्र आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी के बाद कैंपस का माहौल बिगड़ गया। बुधवार शाम करीब चार बजे बिरला हास्टल के छात्र सड़क पर उतर आए और बीएचयू के मेन गेट यानी ‘लंका गेट’ को बंद कर दिया।