जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टेनमायर गुरुवार को वाराणसी में थे। इस दौरान जर्मन राष्ट्रपति ने न सिर्फ गंगा के घाटों का दौरा किया, बल्कि बीएचयू पहुंच कर विद्यार्थियों से संवाद भी किया। वाराणसी में गंगा घाटों की सुंदरता देख जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टेनमायर काफी खुश हुए। घाटों की सुंदरता देख अचानक उनके मुंह से 'वाऊ वंडरफूल' निकल पड़ा। राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर गुरुवार को ही सारनाथ भी गए।