लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आईआईटी बीएचयू में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक टेक्नो मैनेजमेंट फेस्टिवल ‘टेक्नेक्स 2018’ का समापन हो गया। अंतिम दिन रविवार को जिमखाना मैदान पर प्रो. वीरभद्र मिश्रा मेमोरियल एयरशो का आयोजन किया गया। पांच वर्षों से लगातार होते आ रहे इस शो में एयरोमॉडलिंग क्लब की ओर से एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किए गए। इस एयरशो के देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे। ‘टेक्नेक्स 2018’ में छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए मामूली और रोजमर्रा की चीजों से रॉकेट, प्लेन और हाइड्रोलिक क्रेन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया।