लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
वाराणसी में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई जाती रही है। तो करप्शन के खिलाफ एक और विरोधी स्वर की तस्वीर आपको काशी की ही दिखाते हैं।बनारस घराने के संगीत तीर्थ कबीरचौरा की गलियों में ‘हृदय’ के तहत धरोहर यात्रा पथ यानि हेरिटेज वॉक बनाने में किए जा रहे भ्रष्टाचार से परेशान होकर विख्यात ख्याल गायक पद्मभूषण पं. राजन मिश्र-पं. साजन मिश्र समेत कई नामचीन कलाकार रविवार को सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए