वाराणसी के अस्सी घाट पर रविवार की सुबह सुरों के सफर का नया इतिहास रचा गया। मौका था सुबह-ए-बनारस कार्यक्रम के 1000 दिन पूरे होने का और इसी के साथ 1001वें दिन काशी की सांस्कृतिक विरासत में एक और अनूठा रिकॉर्ड जुड़ गया। इस मौके पर काशी के घाट पर देशी- विदेशी सैलानियों का जमावड़ा दिखा।