उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित सचिवालय में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन का डेमोंस्ट्रेशन किया गया। दरअसल ये डेमोंस्ट्रेशन प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दिया, जिसमें उन्होंने सचिवालय कर्मचारियों को बताया कि आग लगने पर किस तरह मृत व्यक्ति को बिल्डिंग से उतारने और आग लगने पर किसी व्यक्ति को एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में कैसे सुरक्षित भेजा जाए।