हरिद्वार के मेयर मनोज गर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने मेयर साहब के सफेद झूठ का पर्दाफाश किया है। वीडियो में गर्ग बिल्कुल स्वस्थ दिख रहे हैं। जबकि मेयर ने प्रेमनगर आश्रम के पास अतिक्रमण हटवाने के दौरान सतपाल महाराज के समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया था। जिसके बाद वो जख्मी हालत में अस्पताल में भी भर्ती हुए। लेकिन वायरल हो रहा वीडियो कुछ और ही दर्शा रहा है।