उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक महिला अपनी मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गई। प्रशासन की ओर से आवंटित पट्टे की भूमि को लेकर महिला ने टॉवर पर चढ़कर करीब ढाई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने महिला को किसी तरह नीचे उतारा और डीएम के सामने पेश किया। डीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए दोषी के खिलाफ कार्यवाई करने का आश्वास दिया।