KBC-9 के जरिए अमिताभ बच्चन एक बार फिर छोटे पर्दे पर अपनी पारी की शुरूआत की है। इस शो को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉंस भी मिल रहा है लेकिन KBC की वजह से ही अमिताभ बच्चन को सोशल साइट्स पर ट्रोल भी किया जा रहा है। देखिए ट्विटर पर कैसे इस KBC और अमिताभ को लोग ट्रोल कर रहे हैं।