दशहरा के मौके पर आप अकसर रावण का दहन होते देखते हैं लेकिन राजधानी दिल्ली में एक ‘रावण’ मोटरसाइकल पर इंडिया गेट की सैर पर निकल गया। रावण बाइक पर सवार घूमने आ तो गया लेकिन वो हेलमेट पहनना भूल गया ऐसे में बिना हेलमेट बाइक की सवारी करने पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रावण का चालान काट दिया।