मां से बढ़कर इस संसार में कोई नहीं होता। उससे बड़ा सहारा भी कोई नहीं होता। चाहे इंसान हो या जानवर। मां अपने बच्चे को छोड़कर कर कभी नहीं जाती वो भी तब जब वो मुश्किल में फंसा हो। देखिए हाथी का ये बच्चा नाले से निकलने की लाख कोशिश करता है बावजूद निकल नहीं पाता है। इसकी मां ने पहले तो इसे खुद से निकलने का मौका दिया लेकिन कई बार कोशिश के बावजूद जब नहीं निकल पाया तो खुद नाले में उतरकर बच्चे को बाहर निकाला।