भारत के कई इलाके हैं जहां डग्गामार बसें चलती हैं। डग्गामार बस उन्हें कहते हैं जिनको जरूरत से ज्यादा पैसेंजरों से ठूंस दिया जाता है। बस के अंदर पैसेंजर, बस की छत पर पैसेंजर और कभी-कभी तो बस की तीनों ओर भी लटके होते हैं पैसेंजर। एक ऐसा ही वायरल वीडियो आपको दिखाते हैं जिसने इन डग्गामार बसों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। 36 सेकेंड का ये पूरा वीडियो हरियाणा रोडवेज का बताया जा रहा है। अमर उजाला टीवी वीडियो की पुष्टि नहीं करता।