उत्तर प्रदेश के कौशांबी में उस वक्त सभी लोग हैरान रह गए जब उन्होंने एक नीम के पेड़ से आग को निकलते हुए देखा। आश्चर्य सिर्फ ये नहीं था कि नीम के पेड़ के अंदर से आग की लपटें कैसे निकल रही हैं बल्कि ये भी हैरान करने वाली बात थी कि पेड़ से निकलती लपटों में नीम की पत्तियां झुलस नहीं रही थीं।