प्रिया प्रकाश की आंखों की मस्ती भारत ही नहीं दूसरे देशों में भी वायरल हो गई। लेकिन अब आंखों के इशारों के मामले में चीन भी पीछे नहीं रहा है। चीन की एक बिजनेस रिपोर्टर लियांग जियानगी ने नेशनल टीवी पर ऐसे आंखे घुमाई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मगर फर्क ये है कि प्रिया प्रकाश ने प्यार में आंखों से इशारे किए तो दूसरी ओर चीन की रिपोर्टर ने एक दूसरी रिपोर्टर के राज्य संपत्ति प्रमुख जियाओ येकिंग से सवाल करने पर उन्हें मुंह चिढ़ाते हुए आंखे घुमाई। जिसका सोशल मीडिया खूब मजाक भी उड़ाया जा रहा है। आइए अब दिखाते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भारत की प्रिया प्रकाश और चीन की रिपोर्टर के आंखों के इशारे कितने अलग हैं।