क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर अंग्रेजों की बोलती बंद कर दी हो।भारत के एक छोटे से गांव की लड़की अच्छे-अच्छों पर भारी पड़ रही है ।हरियाणा के समालखा के मालपुर गांव की रहने वाली 13 साल की जाह्नवी पंवार 8 भाषाएं बोल सकती है.।इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है.।इस लड़की को लोग वंडर गर्ल बोल रहे हैं। आइए जानते हैं क्यों?