अक्सर हम सब ने बंदर और कुत्ते की दुश्मनी देखी है लेकिन हापुड़ में बंदर और कुत्ते के बच्चे का प्यार इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।देवलोक कॉलोनी में एक बंदर दो दिन के कुत्ते के बच्चे को अपने सीने से चिपकाए घूम रहा है और उसे रोटी खिलाने की भी कोशिश कर रहा है।