रेप के वारदातों से देश भर में गुस्सा देखने को मिल रहा है, महिलाओं की सुरक्षा के दावों के बावजूद ये वारदातें रुक नहीं रही। इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक कवि धीरज पांड्ये ने इन वारदातों और इसे मूक दर्शक बनकर देखने वाले शासन-प्रशासन पर तंज कसा है। कवि ने अपने शब्दों से रेप पीड़ित के दर्द को बयां किया है साथ ही उनके लिए इंसाफ की मांग की है।