लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कैडेट कॉलेज के छात्रों को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो पाकिस्तान में बलूचिस्तान का है। इस वीडियो में कुछ लोग को लाल रंग की वर्दी पहने छात्रों को कॉलेज के मैदान में डंडों से बेरहमी से पिटते हुए देखा जा सकता है। कुछ छात्रों को दर्द से कराहते और पिटाई से बचने के कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल के आदेश पर नौ मई को ये घटना हुई। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है।