रानू मंडल की हाल ही में मेकअप की हुई तस्वीर वायरल हुई थी । इस फोटो को लेकर रानू को जमकर ट्रोल किया गया । साथ ही उस आर्टिस्ट को भी ट्रोल किया गया जिसने रानू का मेकअप किया था । रानू उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ब्यूटी पॉर्लर के कार्यक्रम में पहुंची थीं। अब ट्रोल होने वाली मेकअप आर्टिस्ट ने रानू मंडल का मेकअप करते हुए वीडियो शेयर किया है ।