खुद को भगवान बताने वाले स्वामी नित्यानंद ने एक अजीबोगरीब दावा किया है। नित्यानंद का एक प्रवचन इनदिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो दावा कर रहे हैं कि वो एक साल के अंदर जानवरों को संस्कृत और तमिल बोलने के काबिल बना देंगे। देखिए क्या है इसके दावे के पीछे की सच्चाई।