यदि जान पर बन आए तो कोई कमजोर भी ताकतवर से लोहा ले सकता है। ऐसे ही कुछ जानवरों ने खुद में ताकत से ज्यादा हिम्मत होने का परिचय दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक जानवर नहला है तो दूसरा दहला। आइए देखते हैं जानवरों के बीच की कुछ ऐसी ही दिल दहला देने वाली लड़ाइयां..