उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचकर एक मॉडल ने मंदिर प्रांगण में अश्लीलता फैलाई। मॉडल ने मंदिर में महाकाल के दर्शन तो किए साथ ही अंदर ही ऐसे वीडियो बनाए जो अश्लील हैं। मॉडल का नाम नंदनी कुरील है और वीडियो तीन सितंबर का बताया जा रहा है। नंदनी ने मंदिर के अंदर फोटोशूट किया और बॉलीवुड गानों पर डांस स्टेप भी किए। सुरक्षा की नजर से देखें तो महाकाल मंदिर के अंदर मोबाइल फोन का पहुंचना अपने आप में गंभीर विषय है क्योंकि मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर मनाही है। मॉडल नंदनी कुरील का वीडियो सामने आने के बाद मंदिर प्रबंधन की सतर्कता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि वीडियो सुबह की भस्म आरती के वक्त के हैं।