आमतौर पर छिपकली का नाम सुनकर ही हम लोग सिहर जाते हैं ऐसे में अगर कोई शख्स 10 फीट लंबे और जहरीले किंग कोबरा को एक बोरे और दो डंडों के सहारे पकड़े तो उसे दिलेर ही कहा जाएगा। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक गली में घुस आए किंग कोबरा को एक शख्स ने रेस्कूय किया।