कानपुर के घाटमपुर में एक मां ने अपनी ही बेटी को जहर दे दिया। मरने से पहले 12 साल की अंशिका का ये बात बताते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि, मम्मी ने चूहामार दवा पिलाई। वीडियो के बनने के कुछ वक्त बाद ही 12 साल की अंशिका ने दम तोड़ दिया। घटना कानपुर के घाटमपुर नंदना चौकी के तरगांव की है। झगड़ालू मां ने पति से रोज-रोज के झगड़े की खीज अपनी 12 साल की मासूम बच्ची पर उतारी और उसे जहर खिलाकर मार डाला। पड़ोसी अंशिका को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तबतक अंशिका दम तोड़ चुकी थी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।