एक तस्वीर है जिसने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। ये तस्वीर एक बिल्ली की है जिसकी शक्ल बिलकुल किसी इंसान सी है। हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर ये इंसान जैसे चेहरेवाली बिल्ली आई कहां से, कहीं ये कोई एलियन तो नहीं। मलयेशिया पुलिस का इस बारे में कहना है कि मनुष्य जैसी खाल, बाल और आंखों वाली ये बिल्ली वास्तव में एक खास किस्म का खिलौना है। सिलिकॉन बेबी वेयरवुल्फ नाम के खिलौने के ये फोटो असली बिल्ली के तौर पर वायरल हो रहे हैं और इस पर यकीन करना ठीक नहीं है।