सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जहां पायलट एक चिम्पांजी के बच्चे को रेस्क्यू कर के सुरक्षित जगह ले जा रहा है। वीडियो के वायरल होने की वजह हेलीकॉप्टर में चिम्पांजी की पायलट के साथ मस्ती है। ये वीडियो विरो प्रिमेट्स नाम की संस्था ने फेसबुक पर पोस्ट किया है। ये संस्था 200 अनाथ चिम्पांजी और बंदरों के लिए रिहेबिलिटेशन सेंटर चलाती है। वहीं चिम्पांजी के बच्चे के रेस्क्यू के इस वीडियो को देखकर लोग पायलट की तारीफ भी खूब कर रहे हैं।