लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आजादी की सालगिरह पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर दिखा जो अब तक खूब देखा जा रहा है। दरअसल वीडियो तमिलनाडु का है जहां वलसाड़ वक्कम की रहने वाली एक महिला ने एक नवजात को नाले से निकालकर एक नई जिंदगी दी।दरअसल 45 साल की इस महिला ने बताया उसे नाले में से एक बच्चे के रोने की आवाज आई तो वो उस तरफ गई। उसने उस बच्चे की गर्भनाल को खोला और आसपास के लोगों की मदद से नवजात को एक जिंदगी दी। महिला ने बच्चे का नाम रखा सुदंतिरम जिसे हिंदी में स्वतंत्रता कहते हैं। तो आप भी देखिए कैसे मिली नवजात को एक नई जिंदगी।