बार्सिलोना में दूसरे आतंकी हमले को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने पांच संदिग्धों को मार गिराया है। इससे पहले कल बार्सिलोना में आतंकी संगठन ISIS ने हमला करवाया था। ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी भी ले ली थी। बार्सिलोना के टूरिस्ट स्पॉट लास रम्बलास में एक सफेद वैन तेज रफ्तार से लोगों को रौदती चली गई। इस हमले में अब तक 13 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि दो संदिग्ध हमलावरों को कल गिरफ्तार किया गया था।