आतंकी संगठन ISIS ने अब फुटबॉल को अपने निशाने पर ले लिया है। रूस में होनेवाले FIFA वर्ल्डकप से पहले ISIS ने अपना एक और भयानक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में फुटबॉल के दो दिग्गज खिलाड़ियों, लियोनल मेसी और नेमार जूनियर को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि इस पोस्टर को प्रो-आईएस वाफा मीडिया फाउंडेशन ने बनाया और पूरी दुनिया में फैलाया है।