लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
157 साल से इंग्लैड में समय का गवाह बना रहा बिग बेन अब चार साल के लिए खामोश रहेगा। साल 2021 तक बिग बेन के घंटे की आवाज हर घंटे सुनाई नहीं देगी। क्योंकि बिग बेन की बूढ़ी होती जा रही ऐतिहासिक इमारत को फिर से नई और पहले से ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए अब मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।