अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को पारसी समुदाय के नए साल (नवरोज) के दौरान हुए आत्मघाती हमले में करीब 26 लोगों की मौत हो गई। 18 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी ने अफगान गृह मंत्रालय के हवाले से बताया कि ब्लास्ट काबुल यूनिवर्सिटी और अली अबाद हॉस्पिटल के बीच भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ।