अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच भले ही जंग की धमकी से गर्माहट दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हो पर पिछले कुछ दिनों से अमेरिका एक अलग ही आसमानी आफत से जूझ रहा है। अमेरिका के सिर पर आई इस आसमानी आफत का नाम है ‘बम साइक्लोन’। ‘बम साइक्लोन’ ने अमेरिका को पूरी तरह से जमाकर रख दिया है। कई इलाकों में पारा माइनस 20 डिग्री तक गिर गया है। अमेरिका के समुद्र जम गए हैं और नाव तैरने की जगह बर्फ पर फिसल रही हैं।