कहा जाता है कि भारतीय लोग दुनिया के तमाम देशों के लोगों तुलना में ज्यादा बहादुर होते हैं। अगर आपको यकीन न हो तो देखें यह वीडियो। अमेरिका के जॉर्जिया स्टेट के एक शॉपिंग स्टोर में पिस्तौल लेकर घुसे एक बदमाश ने जब इसकी भारतीय महिला कैशियर से रुपए लूटने की कोशिश की, तो इस जाबांज महिला ने खाली हाथों से ही लुटेरे की पिस्तौल को किनारे कर उस पर हमला कर दिया। इस ताबड़ तोड़ अटैक से लुटेरा भी घबरा गया और स्टोर से भाग निकला। देखे यह दमदार सीसीटीवी वीडियो।