विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को यहां अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, "पुराने दोस्त से मुलाकात, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति करजई ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से की मुलाकात।"करजई ने मंगलवार को विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की ओर से भूराजनैतिक और भू-आर्थिक मसलों पर आयोजित वैश्विक सम्मेलन 'रायसीना डॉयलाग' को संबोधित किया था।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान दक्षिण एशिया, मध्य एशिया, भारत और चीन के बीच एक पुल बनना चाहता है। पाकिस्तान की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी देश की सरकार को आतंकवादी ताकतों को प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए।