कुलभूषण जाधव मामले ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस को सुर्खियों में ला दिया और अब भारतीय उम्मीदवार दलवीर भंडारी के ICJ का जज चुने जाने से सबकी निगाहें एक बार फिर ICJ पर हैं। बहुत लोगों को शायद ICJ के बारे में जानकारी न हो, इसलिए हम आपको इस रिपोर्ट के जरिए बताएंगे कि क्यों इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस की जरूरत पड़ी और क्या है इसके अधिकार क्षेत्र?