सिंगापुर में इन दिनों एक नई हलचल है। यहां एक खूबसूरत सी दिखने वाली मॉडल कभी समंदर के किनारे तो कभी बीच सड़क पर भारतीय योग की मुद्राएं बनाती नजर आ जाती है। इससे पहले कि लोग उससे बात कर पाएं या उसके बारे में और कुछ जान पाएं, वह पलक झपकते गायब हो जाती है। व्यस्त जगहों पर योगासन करने का ट्रेंड पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है, और सिंगापुर में इस कड़ी को जो सुंदरी आगे बढ़ा रही है, वह दरअसल एक भारतीय मूल की लड़की है। अपनी फोटोग्राफर मित्र आरती अग्रवाल के साथ सिंगापुर के समुद्री तटों, पार्कों और लैंडस्केप्स पर धमाल मचाती कौन है ये लड़की, देखिए अमर उजाला टीवी की ये खास रिपोर्ट।